भड़काऊ तथा द्वेष पूर्ण भाषण देने पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
कालपी (जालौन) संविधान दिवस के अवसर पर भड़काऊ भाषण देना 7 लोगों को महंगा पड़ गया। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण को लेकर इलाकाई पुलिस विवेचना करने में जुट गई है।
उक्त मामले को लेकर वादी उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज टरननगंज सुरेश चंद्र ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए कहा कि काशीराम आवासीय कॉलोनी कालपी के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर आरोपियों मोनी शाक्य, अखंड प्रताप सिंह, कुलदीप कुमार, आनंद कुमार, संजीव कुमार, किरण ने दो धर्म एवं दो जातियों के बीच द्वेष की भावना से भड़काऊ भाषण दिए हैं थाना पुलिस ने जुर्म धारा 299/353(2)/502 बी एन एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना सब इंस्पेक्टर विशाल भड़ाना को सौंपी गई है। बताते हैं कि काशीराम कॉलोनी में दिए गए भड़काऊ भाषण का मामला खूब सुर्खियों में बना हुआ था। तथा राजनीतिक एवं सामाजिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी।
What's Your Reaction?
