ग्राम कैथी स्थित गौशाला में भूख से बेहाल गौवंशज,प्रधान मस्त, गौ बंश तृस्त

Nov 17, 2023 - 17:03
 0  168
ग्राम कैथी स्थित गौशाला में भूख से बेहाल गौवंशज,प्रधान मस्त, गौ बंश तृस्त

कोंच(जालौन) सरकार द्वारा गौवंशजों के रख रखाव व खाने पीने के लिए लगातार धन आवंटन किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर गौशालाओं जा बुरा हाल है ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम कैथी स्थित गौशाला मे दिन शुक्रवार को देखने को मिला जब वहां पर कुछ मीडिया कर्मी गौशाला की स्थलीय स्थिति देखने को पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि गौवंशज पानी पीकर धूल चाटते हुए अपनी पेट की आग को बुझा रहे हैं क्योंकि उनके लिडोरियाँ खाली पड़ीं हुईं थीं और पूरे गौशाला परिसर नें गौवंशजों के खाने का भूसा चारा अथवा पराली आदि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जब इस सम्बंध में ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने दबी जुवान से गौशाला की बेहाल स्थिति का वर्णन किया इसके बाद जब सचिव सूरजभान से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने भूसा चारा डालने की बात कही जब उनसे मौके पर खड़े होने की बात कही गयी और भूसा न दिखने की बात कही गयी तो उन्होंने भूसा व चारा का स्टाक ग्राम में होने का बहाना बनाया जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रत्येक गौशाला में ही गौवंशजों के खाने की व्यबस्था सुरक्षित रूप से एकित्रत कर रखी जाए जिससे उन्हें समयानुसार व नियमानुसार चारा उपलब्ध हो सके अब देखना है कि इस मेहनत का अधिकारियों पर कोई असर जाता है या फिर हर बार की तरह इस बार भी चौथे स्तम्ब का उपहास उड़ाया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow