ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

Nov 27, 2024 - 08:14
 0  66
ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

कोंच (जालौन) -कोतवाली अन्तर्गत ग्राम जुझारपुरा के पास मुख्य मार्ग पर टैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सबार तीन लोग गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक को रेफर कर दिया गया है।

ग्राम भड़ारी निवासी राजाराम 65 सोमवार को बाइक से नगर आया हुआ था जिसमे साथ मे पत्नी ममता 55 देवी नातिन कुमकुम उम्र 11 वर्ष थे बाइक चालक ने पहले बैंक से पैसे निकाले और बाजार में गृहस्थी की सौदा लेकर बाइक से अपने गांव बापस जा रहा था तभी उसकी बाइक ग्राम जुझारपुरा के पास पहुँची तभी सामने से तेजगति से आ रहे टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे तीनो लोग सड़क पर जा गिरे और टक्कर लगने से गम्भीररूप से घायल हो गए ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ ममता देवी की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है तथा उक्त दो लोगो का उपचार चल रहा है।

कोंच- कोंच उरई मार्ग पर दो बाइके आमने सामने टकरा गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया एक बाइक चालक की हालत गम्भीर होने पर रेफर किया गया है।

नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर निबासी रवि कुमार सोमवार की रात को पाइप फैक्ट्री से काम करके घर बापस जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक नहर के पास पहुची तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक आपस में टकरा गई जिससे बाइक पर सबार तीन लोग घायल हो गए जिसमें रवि कुमार की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही दूसरी बाइक पर सबार साहिल एवं अनस निबासी भगतसिंह नगर को भी चोटे आई है जिनका उपचार सीएचसी में चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow