एटीएम कार्ड वदल कर पैसे निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे व कार एवं 70 एटीएम कार्ड के साथ किया गिरफ्तार

Nov 21, 2023 - 17:36
 0  127
एटीएम कार्ड वदल कर पैसे निकालने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे व कार एवं 70 एटीएम कार्ड के साथ किया गिरफ्तार

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में थाना टीम कुठोद पुलिस ने थाना क्षेत्र मे रोकथाम अपराध चेकिंग सन्धिगध्य व्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखविर की सटीक सूचना पर 02 शातिर अभियुक्त 01--सामोद सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी मढ़ा थाना अछल्दा जनपद औरैया एवं अंश कुमार पुत्र सिपाही लाल निवासी ग्राम टिकरी मुस्तकिल थाना सिरसा कलार जनपद जालौन को ग्राम गोरा राठौर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 एवं 03 अदद जिन्दा कारतूस व 70 अदद एटीएम भिन्न-भिन्न जगहो के व 01 अदद स्क्रिप्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई थाना अध्यक्ष कुठोद व हमराही फोर्स की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow