अश्लील फोटो वायरल करने पर महिला ने दी तहरीर

जालौन। बहन की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने एवं मना करने पर गाली, गलौज कर धमकने की शिकायत पीड़िता की बहन ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी हो चुकी है। औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी विकास ने उसकी बहन के सोशल मीडिया एकाउंट से उसकी फोटो उठा लीं। उसके बाद उसने बहन की फोटो को अन्य अश्लील तस्वीरों के साथ एडिट कर दिया। एडिट की गई फोटो को वह सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विकास को फोटो हटाने के लिए कहा। जिस पर वह गाली, गलौज करने लगा। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






