बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा, ड्राइवर की मौत क्लींजर घायल

अमित गुप्ता
कुठौंद जालौन
कुठौंद /जालौन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रात में हुए भीषड़ सड़क हादसे में ड्राइवर बृजराज शाक्य उम्र ३२ साल पिता हरहेत थाना विजयपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश की मृत्यु हो गयी एवं क्लींजर अतराज उम्र २८ साल पुत्र गणपत निवासी सीपरी मध्यप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब ३ बजे के बाद का है जब हाइवे पर रात में खड़े एक ट्रक में , पीछे से आ रहे दूसरे तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मारदी जिससे पीछे वाले ट्रक का केबिन आगे बाले ट्रक में घुस गया एवं चालक बुरी तरह से घायल हो गया था। एवं स्थानीय कुठौंद पुलिस तथा एम्बुलेंस सेवा द्वारा घायल क्लींजर एवं ड्राइवर को जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार करना चालू किया लेकिन ड्राइवर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। एवं घायल हुए क्लीनर का इलाज चल रहा है उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। कुठौंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 221 के पास के करीब इस भीषड़ दुर्घटना ने लोगो की पुरानी यादे ताजा करदी जहा ५ सितम्बर २०२३ को पॉइंट नंबर 220 के पास हुआ, जिसमें झांसी से डस्ट लेकर औरैया की ओर जा रहे ट्रक ने एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के पास परखच्चे उड़ गए।इससे ट्रक चालक और परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत हो थी।
पहले भी हो चुके है हादसे :
२ जुलाई को हुआ था भीषड़ हादसा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 223.4 कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम ततारपुर के पास जालौन से औरेया की ओर डस्ट लाद कर जा रहे ट्रक चालक द्वारा मोरम से लोड खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी गयी। जिससे ट्रक चालक सैफउद्दीन उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र खलील व ट्रक क्लीनर मानसिंह उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासीगण ग्राम जाजूपारा थाना पिहानी जिला हरदोई की मृत्यु हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटनास्थल से मोरम ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया।
६ जुलाई : कुठौंद
ओवरलोड ट्रैक्टर हुआ हादसे का शिकार। ट्रैक्टर चालक भाग गया एवं किसी को जान मान की क्षति नहीं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पॉइंट ना 222 के पास का मामला।
१४ जुलाई:
कुठौंद ।बुंदेलखंड एक्सप्रेस बे के करतलापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। औरैया निवासी मुंशीलाल पुत्र सुखनन्दन उम्र 48 वर्ष थाना कुठौंद के करतलापुर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 218 पॉइंट से गुजर रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक टीवीएस 100 अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसको इलाज हेतु समुदाय केंद्र जालौन भेजा जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
९ जुलाई: जालौन कोतवाली के छिरिया सलेमपुर गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात ट्रक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर मौत व पति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
२३ जनवरी 2023 - खड़े ट्रक में पीछे से घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस , १० घायल हुए एवं ०२ गंभीर।
What's Your Reaction?






