स्वतः रोजगार के अवसर प्रदान हेतु सेवामित्र पोर्टल एवं एप लॉन्च
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि कौशल को मिला काम, जनसामान्य को आराम के तहत कौशल प्रदेश के कुशल पेशेवरों को स्वतः रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ०प्र० ने सेवामित्र पोर्टल एवं एप लांच किया है। इसके द्वारा नागररिकों को उत्तम सेवायें उचित दर पर उनके द्वारा पर ही उपलब्ध हो जायेंगी, विभिन्न कार्य जैसे इलैक्ट्रीशियन, व्यूटीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, बाइक मैकेनिक, टेलीविजन रिपेयर्स, कैटरिंग, ड्राईवर, कार रिपेयर, डायग्नोसिस सर्विस (पैथलॉजी लैव), डॉक्टर ऑनकॉल, आई०टी० हार्डवेयर सर्विस, मैनपावर सर्विस, पुरूष एवं महिला सैलून, पेंटर, पेस्ट कन्ट्रोलर, पेटिंग सर्विस, आर०ओ० सर्विस एण्ड रिपेयर, सोलर मैनटिनेस, टेलरिंग सर्विस, दूर एण्ड ट्रेवल्स, सर्विस की सेवायें एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगीं, यह ऑन इन वन प्लेटफार्म है, इस कार्य के लिये कॉल सेन्टर नं0 155330 जारी कर दिया गया है यह एक पूर्णतः सर्विस कॉल सेन्टर वनाया गया है। जनपद में उपरोक्त सेवायें प्रदान करने वाले सेवाप्रदाता जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई से जुड सकते हैं एवं जनपद भर के नागरिकों को सेवा प्रदान कर अपना व्यवसाय कई गुना बढ़ा सकते हैं, यह एक सरल प्रकिया है। जनपद के सेवाप्रदाताओं को नागरिकों के बीच अपनी पहुँच बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।
What's Your Reaction?