ट्रेन से कटकर चाट विक्रेता की मौत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी स्थानीय नगर के आसपास के रेलवे ट्रैक में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को युवा चाट विक्रेता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई सूचना पाकर इलाकाई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करके के लिए भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगत सिंह नगर कोच निवासी 26 वर्षीय अंकित कुशवाहा पुत्र कैलाश कुशवाहा काफी दिनों से कस्बा मोठ में रहकर चाट की दुकान चलाता है जबकि उसके भाई देवरिया में रहते हैं अपने भाइयों से मिलने के लिए अंकित कुशवाहा देवरिया जा रहा था उरई रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक का रेलवे का टिकट भी उसने खरीदा था रविवार की सुबह कालपी रेलवे स्टेशन के नजदीक काशीराम कॉलोनी के सामने रेलवे ट्रैक में अंकित कुशवाहा का शव पड़ा मिला रेलवे विभाग के ट्रैक मैन सुनील कुमार शर्मा ने शव के पड़े होने की सूचना कोतवाली कालपी पुलिस को दी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक सिंगदार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लेटर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है सब इंस्पेक्टर सिंगदार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल तथा उरई रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक का रेलवे टिकट बरामद हुआ है इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा पहुंचाएगी खबर पाकर पारिवारिकजन कालपी पहुंचे समझा जाता है कि किसी ट्रेन से गिरकर अंकित कुशवाहा की रेलवे लाइन में मौत हो गई है मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित कुशवाहा के एक पुत्र - एक पुत्री तथा पत्नी है
What's Your Reaction?