किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बीतें दिनों घर के अंदर घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
विदित हो कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में किशोरी के साथ पड़ोसी युवक के द्वारा दुष्कर्म करने की घटना का अंजाम दिया गया था। पीड़ित पक्ष के द्वारा कालपी कोतवाली में नामजद आरोपी भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(1) व 351(2) तथा पास्को एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराया गया था। उक्त प्रकरण की विवेचना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के द्वारा की जा रही थी। बीती रात को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार शुक्ला, दीवान सुरेंद्र सिंह, सिपहियों आशीष कुमार, प्रेमवीर सिंह के साथ आरोपी युवक अमर सिंह को जोल्हूपुर मोड़ स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी का चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






