ग्राम पडरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की निकाली गई भव्य कलश यात्रा
कोंच(जालौन) विकास खंड के ग्राम पडरी स्थित अभिलाषा पैलेस के परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की दिन मंगलवार को भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गयी और प्रथम दिन की भागवत कथा व्यास प्रियंका शास्त्री वृंदावन धाम ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित सैकड़ों श्रोताओ को संगीतमय कथा का रसपान कराया
भव्य कलश यात्रा दोपहर करीब 1 बजे रामकुंड से प्रारंभ की गई कलश यात्रा में पैदल शामिल रहे श्रद्धालुगण मुख्य मार्ग का भृमण कर चुंगी चौराहे से होते हुए हुल्का देवी मंदिर होते हुए गांव में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची जहां श्रीगणेश जी का पूजन अर्चन कर कथा आरम्भ की गई कलश यात्रा में सबसे आगे सुसज्जित रथ पर शांति स्वरूपानंद महाराज गायर संत विराजमान थे परीक्षत चंद्रपाल निरंजन एवं उनकी पत्नी अभिलाषा सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे और पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां आम्रपत्तों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर चल रहीं थीं वहीं पुरुष श्रद्धालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम हरि कृष्ण का नाम उच्चारण करते हुए तालियां बजा रहे थे और बच्चे भी ध्वज पताकाएं फहराते हुए बैंड बाजों पर बज रहे संगीत पर नृत्य कर आगे बढ़ रहे थे वहीं छोटी छोटी बच्चियां भी देवी के प्रतिबिंब में सजी हुई थीं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई साथ ही जलपान की भी व्यवस्था की गई थी श्रीमद्भागवत कथा 28 नम्बर से 4 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 2 बजे से 5 बजे तक सुनाई जाएगी 5 दिसंबर को भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कलश यात्रा में पुलिस बल मुस्तैद रहा वही सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, नीलू पटेल, गोरी चबोर,संतोष कुमार निरंजन संपादक आजतक मीडिया,छोटे राजा तारपुरा, आशुतोष पटेल दाढ़ी, सुभाष पटेल, शैलेंद्र पटेल अटरिया, छत्रसाल पटेल राम प्रकाश निरंजन, राजीव लोचन श्रीवास्तव, चित्रा सिंह निरंजन चंद्रप्रकाश पाठक रणजीत सिंह भारत पटेल सहित
कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?