गलत पैमाइश करने का लेखपाल पर लगाया आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भकरोल निवासी रामफल पुत्र तुलाराम ने दिन वुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक पत्र देते हुए बताया कि मेरी भूमि मौजा डांग खजूरी स्थित आराजी नम्बर 47/2 रकवा 2.473 हे. का कुरा फांट दिनांक 12 जनवरी 2021 को हो गया था जिसकी पैमाइश के लिए मैने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल ने मेरी अनुपस्थिति में विपक्षी लोगों से मिलकर गलत पैमाइश करते हुए मेरा रकवा बन बिभाग में दर्शा दिया लेखपाल द्वारा दी गयी रिपोर्ट मनगढ़ंत है रामफल ने एस डी एम से दिनांक 12 जनवरी 2021 कुरा आदेश के अनुपालन में पैमाइश कराकर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






