मारपीट व जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी कढोरे अहिरवार पुत्र हरचरन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 08 मार्च 2024 की है जब में घर के वाहर बैठा था तभी सन्तोष पुत्र हुलासी आदि निवासी ग्राम पड़री आये और गाली गलौच करने लगे जिसका मैने विरोध किया तो उक्त लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे हो हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गए और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए कढोरे अहिरवार की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 48/24 धारा 323/504/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






