केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

Dec 1, 2023 - 20:10
 0  31
केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई(जालौन)  राज्यमंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम टिमरो व कुकरगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसानों एवं गावंवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पंहुचा रही है। सभी लोग इन योजनाओं का लाभ उठाएं।विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं को घर-घर तक पंहुचाना है। जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। नैनो यूरिया के स्प्रे के लिए ड्रोन का प्रदर्शन भी कराया गया। उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि देकर लाभान्वित किया। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी दी।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद में एलईडी वैन के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, उप कृषि निदेशक एस० के० उत्तम सहित अन्य गणमान्य एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow