दिव्यांगों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में स्थापित किया गया रैंप

Dec 3, 2023 - 17:39
 0  43
दिव्यांगों की सुविधा के लिए एसडीएम कार्यालय में स्थापित किया गया रैंप

कोंच(जालौन) अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और प्रशासन तक सहजता से पहुंचने के लिए एक नई पहल सामने आई है एसडीएम अतुल कुमार ने दिन रविवार दिनांक 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर अपने कार्यालय के बाहर नगर पालिका परिषद के सौजन्य से बनवाए गए रेलिंग युक्त रैंप का लोकार्पण में दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही संस्था उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल और इस रैंप को बनाने वाले मजदूर सुनील के हाथों कराया इस अवसर पर एसडीएम ने नगर के कुछ दिव्यांगों और मजदूर सुनील को सम्मानित भी किया स्थल पर नगर पालिका के अवर अभियंता अरुण कुमार और बीजेपी के जिला संयोजक अमित उपाध्याय भी मौजूद रहे उक्त कार्य के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद उप जिलाधिकारी का आमजन और दिव्यांगजन के लिए संदेश रहा कि तहसील में कोई भी फरियादी, चाहे वह किसी वंचित वर्ग से आता हो या दिव्यांग हो मुझ तक अपनी बात रखने में संकोच न करे उन्होंने आगे बोलते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में समाज के विभिन्न वर्गों और विशेष रूप से दिव्यांगजनों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रभावी, समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन प्रतिबद्ध है यदि किसी फरियादी या शिकायतकर्ता को कोई समस्या है तो किसी भी समय उप जिलाधिकारी से संपर्क करके निराकरण करवा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow