20 बीघा की पकी फसल को पानी भरकर किया बर्वाद

Nov 3, 2025 - 17:26
 0  172
20 बीघा की पकी फसल को पानी भरकर किया बर्वाद

कोंच (जालौन) नगद जमीन जोतकर धान की फसल कास्तकार ने बोई थी और वह पक कर कटने के लिए तैयार थी तभी पड़ोसी कास्तकार ने मेंड़ काटकर अपने खेत का पानी भर दिया जिससे कास्तकार का लाखों का नुकसान हो गया।

        मामला तहसील क्षेत्र के मौजा घुसिया का है जहां पर 20 बीघा जमीन प्रभाकर श्रीबास्तव पूर्व कानूनगो की ग्राम महंत नगर निवासी सुनील पांडेय पुत्र रमेश चन्द्र ने नगद जोत पर ली थी जिसमें सुनील ने धान की फसल बोई थी और फसल पककर तैयार हो गयी थी तभी दिनांक 2 नबम्बर 2025 की रात्रि को पड़ोसी कास्तकार राहुल यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी ग्राम घुसिया ने अपने खेत का पानी काटकर 18 बीघा धान की फसल में भरकर 4 लाख रुपयों का नुकसान कर दिया उक्त के सम्बन्ध में सुनील ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त व्यक्ति से फसल के नुकसान को दिलाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow