घर मे घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा

कोंच(कैलिया) थाना कैलिया के ग्राम पहाडग़ांव निवासिनी श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी जगदीश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 3 दिसम्बर की है जब मै गृह कार्य मे व्यस्त थी तभी ग्राम के ही निवासी रवि पुत्र घनाराम अहिरवार आदि मेरे घर के अंदर घुस आए और गाली गलौच करने लगे जिस पर मैने व मेरे पति और मेरी जिठानी ने उक्त लोगों को गाली गलौच करने से मना किया तो उक्त लोग तैश खा गए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे हो हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गए और उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए श्रीमती मुन्नी देबी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 111/23 धारा 452/323/504/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






