इटावा सफारी में वन्य जीवों की लगातार हो रही मौतों पर भड़की समाजवादी पार्टी,जानबूझकर कर सत्ता पक्ष द्वारा प्रोजेक्ट फेल करनें के लगाये आरोप

Dec 4, 2023 - 18:09
 0  23
इटावा सफारी में वन्य जीवों की लगातार हो रही मौतों पर भड़की समाजवादी पार्टी,जानबूझकर कर सत्ता पक्ष द्वारा प्रोजेक्ट फेल करनें के लगाये आरोप

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा  इटावा सफारी में पिछले चार महीने में 14 वन्य जीवों की दुखद मौत पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपाईयों नें कचहरी पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम कौशल किशोर को सौंपा।

वहीं सपा जिलाध्यक्ष नें बताया कि इटावा जिले में सिस्थति सफारी पार्क में पिछले चार महीने में 14 वन्य जीवों की मौत हो चुकी है, इसमें ज्यादातर जीवों की मौत का कारण सफारी पार्क के प्रबंधन की लापरवाही एंव व्याप्त भ्रष्टाचार की अहम भूमिका है, ऐसा प्रतीत होता है कि पिछली सपा सरकार में बने इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट को वर्तमान भाजपा सरकार के इसारे पर सफारी प्रबंधन संचालित नहीं करना चाह रहा है,मरनें वालों में कुछ जानवर जरूर घायल अवस्था में रैस्क्यू कर लाये गये थे परंतु ज्यादातर यहीं पैदा हुए या स्वस्थ अवस्था में आये थे परंतु क्या कारण है कि इटावा सफारी को यहां के अक्षम प्रबंधन नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के शासन काल में बनें इस प्रोजेक्ट को वन्य जीवों की कब्रगाह बना दिया है,हमारे इटावा जिले को दुनिया के पर्यटन नक्शे पर लानें वाला यह बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है क्योंकि इससे समाज वादी पार्टी का नाम जुड़ा है।

पहले तो भाजपा सरकार इसको खोलना ही नहीं चाहती थी,जब पार्टी नें आन्दोलन किया तब खोला गया, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महामहिम से मांग की कि वन्य जीवों के मृत्यु की तथा व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच केन्द्रीय ऐजेंसी से कराकर दोषी प्रबंधन के अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम क कार्यवाही अमल में लाई जाये।

    ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया पूर्व जिला अध्यक्ष सपा गोपाल यादव उत्तम सिंह प्रजापति सचिन यादव वीरू भदोरिया सीमा यादव सर्वेश शाक्य उदयभान सिंह आलोक दिक्षित हाशिम कुरैशी केपी शाक्य प्रवीण दुबे अभिनव यादव देवेंद्र भदोरिया संतोष राठौड़ सुरेश चंद्र रामवीर यादव जसवंतनगर सत्यवान सिंह मुस्तकीम रतन चौधरी सीमा यादव मालती यादव मीरा गुप्ता मंजू यादव नफ़ीसुल हसन अंसारी अनवर हुसैन फरहान शकील मनोज राणा नरेंद्र पाल शशि यादव राकेश यादव दीपू कुशवाहा भोलू खान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow