कारागार में बंद कैदियों से सीधा संवाद किया कारागार एवं होमगार्ड मंत्री ने

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई(जालौन) मंत्री कारागार एवं होमगार्ड्स (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार उरई में उ. प्र. कौशल विकास मिशन के तहत बन्दी को कारागार पर दिये जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यकम का फीता काटकर उदघाटन किया।
प्रभारी मंत्री ने बन्दियों से सीधे रूबरू होकर संवाद कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में तथा पूर्ण लगन के साथ प्रशिक्षित होने की सलाह दी। उन्होंने बन्दियों से अपराध की दुनिया छोड़ समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति से अलग हटकर जीवन की मुख्य धारा से जुड़े और आपराधिक घटनाओं से लग रहे इस दौरान कैदियों से रूबरू होते हुए उन्होंने उनके सुख दुख जाना। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवा अपराध की तरफ ना जाए कारागार में निरुद्ध बंधिया को इस तरह प्रोत्साहित किया जाए कि वह जेल से छूटने के बाद अपराधिक प्रवृत्ति से अलग रहे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत आप सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे आप सभी को जीविका मिले, साथ ही अपराधिक सजा काटने के बाद बाहर आपको रोजगार ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित होंगे जिससे रोजगार आसानी से प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बन्दियों से मंत्री द्वारा दी गयी सलाह को आत्मसात कर एक बेहतर जीवन जीने का आवाहन किया। मंत्री द्वारा सभी बन्दियों को हनुमान चालीसा की पुस्तक अपने हाथों से भेंट की गयी। बन्दियों को स्वेटर व जैकिट वितरित किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी डा. राहुल वर्मन, उपकारापाल तारकेश्वर सिंह, तथा अमर सिंह व समस्त कारागार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






