देश के मशहूर जावेद हबीब नें दिए बाल संभालने के टिप्स

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई, जालौन। जाग्रति होटल में जावेद हबीब सैलून एंड एकेडमी द्वारा हेयर फैशन सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के 100 सदस्यों ने हिस्सा लिए। जिनमे भाग लेने वाले अर्चना, प्रिया गुप्ता, अंकिता, नीलम, दीप्ती, लता गौतम इत्यादि लोगों नें भाग लिया। इस मौके पर बॉलीवुड के हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब विशेष तौर पर उपस्थित हुए। स्टेशन रोड के पास पंजाब नैशनल बैंक के सामने जावेद हबीब सैलून एंड एकेडमी क़ी ऑनर मृदुला निरंजन है । इस मौके पर जावेद हबीब ने सेमिनार में उपस्थित विभिन्न सैलून व ब्यूटी पार्लरों के सदस्यों को बेसिक हेयर थ्यूरी विद डिग्री, कलर व्हील कलास, परमानेंट बालों को ड्राई, थ्री डी हेयर कलर, ट्रेडी हेयर कट आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बालो में कलर करना शुरू कर दिया तो आपके बाल ख़राब हो जायेगे। सैलून व ब्यूटी पार्लरों सदस्यों को प्रणाम पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जावेद हबीब सैलून एंड एकेडमी क़ी ऑनर मृदुला निरंजन नें सभी अतिथि व मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ चरक सांगवान,अभिलाषा मिश्रा,अनिल अटरिया, ओमकार सिंह ठाकुर, महेन्द्र भदारी,सत्यम राजपूत, मोहन सिंह अंटा,मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






