जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सम्बंधी प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे

Dec 8, 2023 - 18:03
 0  22
जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सम्बंधी प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई(जालौन) आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख योजनाओं के संतृप्तीकरण एवं योजनाओं के लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुवानी जानने के उद्देश्य से आज राज्यमंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में ग्राम अमीटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। 

प्रभारी/राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान तक योजनाओं के आच्छादित करने हेतु यह संकल्प यात्रा चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना का उपहार देकर उन्हें चूल्हे के धुयें से मुक्ति दिलायी है, आज हर पात्र व्यक्ति के पास अपनी पक्की छत है, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके स्वयं के बैंक खातों में पहुंच रही है। आयुष्मान योजनान्तर्गत 05 लाख तक का उपचार पाकर लोगों को इलाज के खर्च से मुक्ति मिली है, बच्चों एवं महिलाओं को नियमित रुप से पोषाहार दिया जा रहा है। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है।

एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया गया तथा लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के लाभ से अपने जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई व अन्य लोगों को प्रेरित भी किया। मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधी शपथ दिलायी तथा प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नए लाभार्थियों का चयन एवं पुराने लाभार्थियों का फीडबैक लेना है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग विजेता रैली, सुपोषित परिवार पोषण मेला, अन्नप्रासन, संतुलित आहार, स्वच्छता अभियान, कृषि महोत्सव/मेला, किसान बाजार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेेडिट कार्ड, शिक्षा एक संकल्प, शिक्षक पुरस्कार, डिजिटल साक्षरता, जॉय ऑफ लर्निंग स्कूल, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आजीविका मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वित्तीय साक्षरता, ई-कॉमर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, पीएम मुद्रा लोन, स्टैण्डअप, स्टार्टअप, स्वामित्व योजना, घरौनी, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार, उजाला एवं सौभाग्य योजना, सहकारी समितियां, पशु टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से संवाद कर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के उपरान्त ग्राम में ड्रोन तकनीक से खेतों में नैनो उर्वरकों का छिड़काव करके दिखाया गया, जिसे देखने हेतु ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित अधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow