सी ओ ने ढावा व विवाह घर संचालकों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
कोंच(जालौन) पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश पाण्डेय ने दिन शनिवार को कोतवाली परिसर में ढावा व विवाह घर संचालकों के साथ बैठक आहूत कर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों में सी सी टी बी कैमरे लगवाएं और यह कैमरे मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से लगे हों जिससे दोनों ओर से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके क्योंकि जब क्राइम होता है तब अपराधियों को पकड़ने में यह सी सी टी बी कैमरे कारगर सिद्ध होते हैं और सबूत के तौर पर फुटेज काम आता है जिन लोगों के सी सी टी बी कैमरे खराब हों उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवा लें वहीं ढावा संचालक अपने ढाबों पर शराब का सेवन किसी को न करने दें क्योंकि मटर का सीजन चल रहा है और अपराधी लोग व्यापारियों के रुपये छीन सकते हैं और सर्दी के कारण चोरियों की भी घटना को अंजाम दे सकते हैं इस दौरान कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा सहित ढावा व विवाह घर संचालक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?