माटी कला शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देकर जागरूक किया

Dec 10, 2023 - 17:36
 0  51
माटी कला शिल्पकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देकर जागरूक किया

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी/जालौन उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में 15 दिवसीय माटी कला शिल्पकार प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देकर तमाम जानकारियां दी गई।मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र किला घाट कालपी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य शिशपाल सिंह गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में युवकों युवतियों को गृह उद्योग एवं लघु उद्योगों को ग्रामीण स्तर पर स्थापित करके आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। इसके लिए ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहां कि सभी पात्र लोगों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ हासिल करने की जरूरत है। ट्रेनिंग के संचालक राम सिंह ने बताया कि 15 द्विवसीय मास्टर ट्रेनिंग के द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदेश के शिल्पकारों को नये नये तरीके से मूर्तियां तथा अन्य प्रोडक्ट के हुनर दिये जा रहें हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामद्योग प्रशिक्षण केंद्र से सभी लोगों को पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

 फोटो - प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद ट्रेनर के साथ प्रशिक्षणार्थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow