राजेश गौतम बने बसपा कालपी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी

Jan 29, 2025 - 19:27
 0  97
राजेश गौतम बने बसपा कालपी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कालपी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष राजेश गौतम को कालपी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी के पद की जिम्मेदारी सोप गई है। नव नियुक्त प्रभारी राजेश गौतम ने कहा कि संगठन तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए मैं सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वाण करूंगा। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ कार्यों को अंजाम दूंगा। 

बसपा नेता परवेज कुरैशी एडवोकेट ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती के आदेशानुसार मंगलवार को बबीना कैडर के बसपा कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में झांसी मंडल के मुख्य प्रभारी धीरेंद्र चौधरी तथा जिला अध्यक्ष किशुन पाल के द्वारा राजेश गौतम को कालपी विधानसभा क्षेत्र के का बसपा प्रभारी बनाया गया है। नव नियुक्ति प्रभारी राजेश गौतम ने कहा कि आगामी चुनाव में बसपा का जीत का परचम फहराया जायेगा। तथा बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने के लिए कार्यकर्ता पूरी लगन एवं मेहनत से दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow