आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ ड्राई राशन का वितरण
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पडरी में दिन मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों को सरकार के द्वारा ड्राई राशन वितरण का कार्यक्रम संचालित किया गया इस क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत ग्राम पंचायत पडरी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र 2 पर मां गायत्री सहायता समूह के द्वारा प्राप्त हुए ड्राई राशन जिसमें चने की दाल दलिया रिफाइंड का तेल का वितरण किया गया जिसमें 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो को एवं 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चो को और गर्भवती महिलाओं को तथा कुपोषित बच्चों को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार वितरण किया गया इस अवसर पर सी डी पी ओ चन्द्र प्रभा खरे प्रधान प्रति निधि साधना निरंजन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभानु निरंजन एवं आंगनबाड़ी सीमा सचान सहायिका गंगा देवी , अंकुश पटेल, गणेश पटेल, राजा बाबू,सोनू सहित महिलाएं उपस्थित रही।
What's Your Reaction?