ग्राम भेड़ में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) ग्राम भेड़ के प्राथमिक विद्यालय से आज एक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस यात्रा में गांव के सैकड़ों नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर ग्रामीण नेताओं राम आरपी निरंजन, विज्ञान विशारद सिरोटिया और अंजू अग्रवाल सहित प्राथमिक विद्यालय गोरावती, छानी, पच्छीपुरा गोरा आदि के विद्यार्थी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया गया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया गया।
यात्रा में शामिल लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। बताया गया कि हमले के दौरान आतंकियों ने नवविवाहित महिलाओं को निशाना बनाया, जो अपने पतियों के साथ घूमने गई थीं। एक पीड़ित महिला ने आतंकियों से कहा, आपने मेरे पति को मार दिया, अब मुझे भी मार दो लेकिन आतंकियों ने उससे कहा, जाओ, मोदी को बताओ
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि *"ऑपरेशन सिंदूर"* के माध्यम से भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक महिला ने कहा, आज कई देश भारत की ताकत से परेशान हैं, लेकिन हमारा देश सुरक्षित और सम्मानित है। हम अपने जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, जो जल, थल और नभ में देश की रक्षा कर रहे हैं
इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया
What's Your Reaction?






