हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचाया गया

Nov 20, 2024 - 16:28
 0  13
हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचाया गया

 संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र के बख़्सरिया गांव में भटक कर आबादी में पहुंच गए घबराए हुए हिरन के बच्चे को कुत्तों से बचाया गया।

क्षेत्र के कृष्ण कुमार दूबे ने बताया कि जब सुबह स्कूल खुला तो दूसरी घण्टी के बाद एक हिरण का बच्चा बदहवास स्तिथि में विद्यालय कैम्पस में आ गया जिसको पीछे से कुत्ते खदेड़े हुए थे।उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहायता से उक्त हिरण के बच्चे को पकड़ा व उसे सुरक्षित ऑफिस में ले जाकर रखा।मौके पर 112 नम्बर को फोन किया गया जिसके बाद कुछ सिपाही आकर उसे देख वन विभाग को सूचना दी गयी ।मौके पर इरम खान,तान्या सिंह,सूरज सोनी व बहुत से विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow