दबंगो ने बखर लिया चकरोड, किसान खेत पर पहुंचने में लाचार

कोंच(जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचल परिहार पुत्र रामजी परिहार ने प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे खेत पर जाने के लिए एक ही चकरोड है जिसको ग्राम के दबंग किस्म के व्यक्ति सुरेश केदार पुत्रगण चन्द्र शेखर पटेल और धीरज पुत्र केदार समस्त निवासीगण गोरा करनपुर ने चकरोड पर अवैध अतिक्रमण करके मिट्टी डालकर खम्भे लगाकर तार लगाकर चकरोड को दबा लिया है जिससे मै अपने खेत पर ट्रेक्टर लेकर नही जा पाता हूँ और नाही कृषि कार्य कर पा रहा हूँ मैने उक्त लोगों से चकरोड से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा तो उक्त लोग अवैध अतिक्रमण न हटाकर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते है अचल परिहार ने प्रभारी अधिकारी से न्याय हित मे अविलम्भ कार्यवाही करके उक्त चकरोड से अवैध अतिक्रमण हटवाकर चकरोड की पैमाइश किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






