बिधुत विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर 45 बकाया दारों के काटे कनैक्शन

Dec 13, 2023 - 17:37
 0  136
बिधुत विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर 45 बकाया दारों के काटे कनैक्शन

कोंच(जालौन) विधुत विभाग की टीम ने नगर में चैकिंग अभियान चलाकर 45 बकाया दार उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटते हुए उपभोक्ताओं से अपने बिल की धनराशि जमा करने को कहा है विधुत विभाग के उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन में अवर अभियंता प्रभुदयाल कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ नगर के मुहल्ला गांधी नगर सागर चौकी पटेल नगर जय प्रकाश में दिन बुधवार सघन चेकिंग अभियान चलाया जहां उन्होंने 45 बकाया दार उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गये इस दौरान अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं को बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ सभी उपभोक्ता ले योजना में सभी उपभोक्ता ओ टी एस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले और बकाया बिल को जमा करें जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए है वह लोग अपना बिल जमा करके ही अपना संयोजन को जुड़वा सकते है इस अवसर पर मीटर रीडर मनीष दुबे लाइन मैंन अखलेश कुमार रिंकू उमेश कुमार दीपक अभिषेक सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow