बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एसडीएम ने घूम-घूमकर किया निरीक्षण
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को कुशलतापूर्वक निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा अधिकारी जुट गए हैं। बुधवार को उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जायजा लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होना है। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की कमी ना रहने पाए इसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से सजग हो गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों महेवा, निभहाना सिम्हारा, न्यामतपुर, दमरास, शेखपुर के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के विद्यालयों के भवनों के कमरों का अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में पानी तथा रैम्प की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने परिसरों में बने शौचालय के हालत देखा तथा साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए। विद्यालय के परिसर में प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। कई परीक्षा केंद्रों में कमियां पाए जाने पर उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों को उन कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने तथा परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
फोटो- परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते उप जिलाधिकारी
What's Your Reaction?