संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से नावालिग की हुई मौत
कोंच(कैलिया) थाना कैलिया के ग्राम गेंदोली में एक नव युबक का शब बबूल के पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया तो खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी सूचना पाते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शब की शिनाख्त करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गेंदोली निवासी दिनेश पांचाल का पुत्र निशांत उम्र करीब 16/17 बर्ष जब देर रात्रि तक घर नहीं आया तो दिनेश ने उसे ग्राम में जगह जगह तलाश किया लेकिन उसका पुत्र नहीं मिला फिर सुबह होते ही पुनः निशांत की तलाश उसके भाइयों ने भी शुरू कर दी और उसे ढूढने के लिए ग्राम भडारी भी गए लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला कुछ समय उपरांत ही खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब बबूल के पेड़ से निशांत के शब को लटकता देखा तो उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को की मौके पर परिजन पहुँचे और शब को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे सूचना पर कैलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी जानकारी लगते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंच गए और फील्ड यूनिट को भी बुला लिया वहीं मृतक के पिता ने ग्राम के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मुझे धमकी दी थी कि तुम्हारे पुत्र का सबेरा नहीं होने देंगे और मेरे पुत्र पर चोर होने का आरोप लगा रहे थे और मुझे शक ही नहीं यकीन है कि इन्ही दोनों लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या की है वहीं घटना के सम्बंध में सी ओ का कहना है कि फील्ड यूनिट आ गयी है जो साक्ष्य जुटाने का कार्य कर रही है और पी एम रिपोर्ट में कोई भी साक्ष्य निकलकर आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्यबाही की जायेगी वहीं घटना को लेकर ग्राम में मातम पसरा हुआ है और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?