पालिका बोर्ड बैठक में करीब 64 करोड़ का हुआ बजट पास
कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद ने नगर विकास के लिये लगभग 63 करोड़ रुपये का बजट वित्तीय बर्ष 2024-25 के लिए बोर्ड पटल पर रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया और नगर विकास का रास्ता साफ हो गया
नगर पालिका परिषद सभागार में दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे बोर्ड बैठक का आयोजन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन व पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में किया गया बैठक में कोरम के नियमानुसार सभाषद उपस्थित थे जिनके समक्ष नगर विकास के लिए वित्तीय बर्ष 2024-25 का बजट 63 करोड़ का बजट रखा गया जिसे उपस्थित सभाषदों ने सर्व सम्मति से ध्वनि मत के आधार पर पारित कर दिया वहीं एजेंडा में नाला सफाई पर विचार विमर्श सदन में किया गया जिसमें सर्व सम्मति से नगर के सभी नालों मलंगा नाला नरिया आदि की सफाई कार्य का प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए पारित कर दिया गया वहीं अध्यक्ष की अनुमति से रामलीला भवन के पुनः निर्माण हेतु क्षेत्राधिकारी कार्यालय हेतु जमीन दीवानी कार्यालय हेतु जमीन अग्रसेन विवाह घर पर शुल्क और सभाषदों द्वारा एवं नागरिकों द्वारा निर्माण कार्य हेतु दिए गए सभी पत्र व प्रस्ताव सदन में रखे गए जिनमें दीवानी कार्यालय हेतु जमीन प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुए अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी इस अवसर पर क्षेत्रीय बिधायक ने बोलते हुए कहा कि आज की बैठक वित्तीय बजट बैठक थी जिसमें बर्ष 2024-25 के लिए लगभग 64 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया और मै पालिका परिषद के सभाषदों से ये अपेक्षा करता हूँ कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में बिशेष रूप से हमारे बिधान सभा क्षेत्र का विकास तेजी से हुआ है बैसे ही आप लोगों के सहयोग से नगर का विकास भी तेजी के साथ हो हालांकि नगर में कुछ समस्याएं है जैसे सीवर की समस्या है इसके निराकरण के लिए मै लगातार प्रयासरत है और जल्द ही इस समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार लिपिक जीबन लाल आशुतोष चौहान सभाषद आजाद उद्दीन माधवेन्द्र यादव रविकांत कुशवाहा मनोज मोर समसुद्दीन मंसूरी सादाब मीरा देवी नजराना कमर जहां सीमा देवी सुनीता देवी शाहीन बेगम नंदिनी कुशवाहा ममता देवी अनिल वर्मा सहित आनंद सकेरे अमित उपाध्याय नरेश वर्मा रामजी बादाम कुशवाहा और पालिका परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?