रोटी संग्रह बैंक को एस डी एम व पालिकाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Dec 18, 2024 - 18:29
 0  111
रोटी संग्रह बैंक को एस डी एम व पालिकाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अनोखी पहल के चलते एक रोटी गाय के नाम के लिए पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा एक बाहन को संचालित किया गया था जिसमें घरों में फेंकी जाने वाली रोटियां व गाय को दान स्वरूप दी जाने वाली रोटियां इकठ्ठी हो सके जो गौशाला में गायों को ख़िलायीं जाएं जिससे फेंकी जाने वाली रोटियां सार्थक हो सकें इस अनोखी पहल के बाद गौसेवा के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए एस डी एम ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व समाज सेवियों के साथ मिलकर रोटी संग्रह बैंक बाहन को दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें रोटी व गुड़ व पुराने कपड़े जमा किये जा सकेंगे इससे गौशालाओं को संरक्षण तो प्राप्त होगा ही साथ ही साथ प्राप्त कपड़ों से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गायों के लिए कम्बल/ओढ़नी तैयार की जाएंगीं जिससे उन्हें शीत लहर से बचाया जा सके इसके अलावा गौशालाओं में नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव की भी व्यबस्था की गई है एस डी एम की इस पहल की नगर में भूरि भूरि प्रसंसा की जा रही है।

गौ सेवा के लिये समाज सेवियों ने  तैयार की रूपरेखा

कोंच (जालौन) समाज सेवी सुरेश बाबू गुप्ता बड़ा मील वाले व अंकुर यादव ने गौसेवा के लिए एक कार्य योजना बनाते हुए प्रेस को बताया कि गौशाला के लिए विद्यालयों में पढ़ने बाले छात्रों को प्रेरित करते हुए एक रोटी गाय के लिए लाने के लिए कहा जायेगा और उसे इकठ्ठा करके प्रति दिन गौशाला में भिजवाया जाएगा और हम सभी मिलकर गायों को हरी सब्जियां फल आदि भी प्रति दिन गौशालाओं को उपलब्ध कराएंगे और यह सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहेगा समाजसेवियों ने रोटी बैंक संचालन के अवसर पर 25 किलो गुड़ व केला फल व कपड़े देते हुए गौसेवा संकल्प का श्री गणेश किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow