भेंड चोरी का मुकदमा नहीं लिख रही जालौन कोतवाली पुलिस, क्या फीलगूड का हो गया खेल?

Dec 16, 2023 - 19:00
 0  46
भेंड चोरी का मुकदमा नहीं लिख रही जालौन कोतवाली पुलिस, क्या फीलगूड का हो गया खेल?

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली बाड़े में भेंड बकरियों को गांव के दबंग रात के समय बाड़े घुसकर चोरी कर ले गये। इसके बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न किये जाने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी मोहन सिंह पुत्र डरू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह भेंड-बकरियां पाल कर जीवन यापन करता है।पीड़ित ने बताया कि 01 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे फिरोज पुत्र मो. सत्तार, बबलू पुत्र पीर मुहम्मद निवासी धंतौली, नफीस पुत्र छुन्ना निवासी ग्राम तूमरा थाना कोंच तथा कुछ अज्ञात लोग बाड़े बंधी भेंडो की चोरी करने लगे इस लोगों की आहट पाकर जब वह जागा तो उक्त लोगों असलाहा दिखाकर भयभीत कर डाला तथा डर की बजह से सब कुछ देखता रहा।पीड़ित ने बताया कि सुबह होने पर इस्मा व मंसूर बोले कि इस मामले की शिकायत पुलिस से न करना क्योंकि जेल हम लोगों का घर है किसी दिन हार खेत पर मिल गये तो जान से मार देगे। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की लिखित तहरीर थाना जालौन पुलिस को देने के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।पीड़ित ने शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री व एसपी से की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow