बारिश में पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित

Sep 11, 2024 - 18:36
 0  263
बारिश में पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित

अमित गुप्ता 

ईंटो ( जालौन)

 ईंटों /जालौन आज हुई तेज वारिश से जहां लोगों ने उमस भरी गरमी से राहत की सांस ली वही कुछ किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई तो कुछ किसानों ने अधिक वारिश को तिली के लिए नुकसान दायक भी बताया! दूसरी ओर गोहन से ईंटो जाने वाले रास्ते में व गोहन से सहाव मोड़ तक जाने वाले रास्ते में गहरे गड्ढों के कारण व उसमे भरा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना! गोहन राजपुरा के बीच में व उमरी गोहन के बीच पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ! दो पहिया वाहन व पैदल आने जाने वाले लोग बगल में खेतो से होकर निकलते नजर आये! चार पहिया वाहन तो निकल ही नहीं सके दो पहिया वाहन चालक भी कड़ी मशक्कत के बाद निकल सके!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow