अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज का सामुहिक विवाह महायज्ञ 17 को

Dec 16, 2023 - 18:55
 0  30
अखिल भारतीय गहोई वैश्य समाज का सामुहिक विवाह महायज्ञ 17 को

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) अखिल भारतीय गहोई वैश्य प्रगति मंच की प्रेरणा से गहोई वैश्य सेवा संस्थान की ओर 15वां गहोई सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन 17 दिसम्बर दिन रविवार को राठरोड़ स्थित न्यू मंगलमय गेस्ट के सामने रेलवे मैदान में आयोजित किया जायेगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए गहोई वैश्य सेवा संस्थान उरई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद नारायण रेजा एडवोकेट ने पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष 15वां आयोजन न्यू मंगलमय गेस्ट हाउस राठरोड़ उरई में 17 दिसम्बर रविवार को सनातन विधि के अनुसार पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा। संस्था के मंत्री जीवन राम सेठ ने बताया कि प्रातः 10 बजे वर यात्रा निकाली जायेगी जो घंटाघर, शहीद भगतसिंह चौराहा, चंद्रनगर, गोपालगंज व तुलसीनगर होती हुई आयोजन स्थल पर आयेगी जहां परम्परागत रूप से होने वाले द्वारचार की रस्म होगी। इसके उपरांत जयमाला और फेरों का कार्यक्रम होगा।पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार नौगरइया, कृष्ण कुमार रेजा, राधेश्याम महतेले, अरविंद मिसुरिया, डा. देवेन्द्र सेठ सहित अन्य गहोई वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow