ग्राम भदरेखी में मिट्टी अवैध खनन का धंधा जोरों पर

Dec 19, 2023 - 08:08
 0  52
ग्राम भदरेखी में मिट्टी अवैध खनन का धंधा जोरों पर

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कदौरा/ जालौन कदौरा विकास खंड क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम भदरेखी में मिट्टी अवैध खनन का धंधा जोरों पर माफियाओं द्वारा धड़ल्ले के साथ किया जा रही है तो वहीं सड़क से मिट्टी भरे ट्रैक्टरों के निकलने से सड़कों की भी हालत खस्ता होती जा रही है। जिससे राहगीरों को निकालने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इसके बाद भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मिट्टी खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतराते हुए देखे जा रहे है।

बताते चले कि इस क्षेत्र में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रालियों के आवागमन से ग्रामीण सड़कों का हाल बद से बदतर होता जा रहा है तथा सड़कें टूटती जा रही है तो वहीं सड़कों छै-छै इंची मिट्टी की परत भी जमी हुई देखी जा सकती है। जबकि ट्रैक्टर- ट्रालियों का पंजीकरण कृषि के उपयोग के लिए किया जाता है फिर मिट्टी माफिया नियम व कानून की परवाह किये बगैर अवैध रूप से मिट्टी खनन कराने में जुटे हुए देखे जा सकते है।उक्त अवैध मिट्टी खनन ग्राम भदरेखी में बड़ी माता मंदिर के पास टावर के पीछे धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है।जबकि कई मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही भी हो चुकी है। खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतराते हुए देखे जा रहे हैः

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow