खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने अधीनस्थों के कसे पेंच

के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
कालपी (जालौन) महेवा ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ महेवा संदीप मिश्रा ने बैठक कर अधीनस्थों के कसे पेंच का उन्होंने कहा कि यदि कही कोई शिकायत मिलती है तो वह स्वयं जनता के बीच जा कर लोगो की शिकायत सुनेगे और उनका निस्तारण करेंगे यदि किसी पात्र व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो उसकी समस्या का निदान किया जाएगा आप लोगो में प्रधान मंत्री आवास, ब्रद्धा पेंशन विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि,शौचालय निर्माण लाभांश,कन्या विवाह आदि योजनाओं का लाभ न मिल पा रहा हो तो हमे बताए ये नहीं सुना जाएगा कि पेंशन कुछ को मिल रही है तो कुछ लोग वंचित है ब्लॉक में जाओ तो अधिकारी बताते है की कंप्यूटर से नाम कट गया कुछ लोगो की रिपोर्ट ही गलत लगा दी जाती है उनकी आज तक नही बन पाई है पेंशन पात्र व्यक्ति आवास के लिए ब्लॉक जाता है तो उसको ये बता कर टहला दिया जाता है की सूची में नाम नही है अबकी बार जांच कर सूची में डाला जाएगा तब आवास मिलेगा एक साल से किसी भी लाभार्थी को शौचालय का लाभांश नही मिला है बीडीओ ने अपने अधिनस्तो के पेंच कसते हुवे ग्रामीणों की समस्या का निदान करने का निर्देश दिए मनरेगा से कराए गए कार्यों की पत्रावली चेक की उन्हों ने कहा की अब मनरेगा के कार्य शासन से मिले निर्देश के तहत किए जायेंगे अगर कोई भी हीलाहवाली सामने आई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी गौशालाओ के बारे में बताया कि सर्दी का समय शुरू हो चुका है ऐसे में गौशालाओं में तिरपाल तथा लकड़ी का इंतजाम होना है क्योंकि उच्च अधिकारी के साथ में भी कभी भी निरीक्षण कर सकते है और सचिबो को निर्देश दिया की गौशाला की सही से देखरेख रखे पशुवो को रात में छोड़ा न जय इनको हरे चारे का इंतजाम किया जाए।जिसका आप लोग उपयोग कर सकते है इस मौके पर ब्लॉक के सभी कर्मचारी प्रधान सचिव टीए रोजगार सेवक रहे मौजूद।
What's Your Reaction?






