बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जिला प्रशासन के सहयोग से अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान विकासखंड महेवा के ग्राम चुर्खी में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभागार में बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को 3 बजे से किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
यह जानकारी देते हुए संस्था के समन्वयक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि बाल विवाह आज भी समाज के कई हिस्सों में प्रचलित है, जिससे लड़कियों का स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके भविष्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। यह प्रथा न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित भी करती है। संगोष्ठी का उद्देश्य इन पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करना और बाल विवाह के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना है।
इसके अतिरिक्त, बाल विवाह रोकने से संबंधित कानूनी प्रावधानों और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समुदाय के सदस्यों, अभिभावकों और शिक्षकों को बाल विवाह उन्मूलन में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया जायेगा।
What's Your Reaction?






