थाना नदीगांव पुलिस ने वारंटी को दिखाया जेल का रास्ता
संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन थाना नदीगांव पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त दिनेश उर्फ कलई पुत्र राम बटोले निवासी मोहल्ला सतिनपुरा कस्बा व थाना नदीगांव जनपद जालौन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
What's Your Reaction?
