ग्राम पंचायत चंचावली खोड़ान परैछा में हुआ मेले का आयोजन

Jun 21, 2023 - 17:48
 0  107
ग्राम पंचायत चंचावली खोड़ान परैछा  में हुआ मेले का आयोजन

 संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन

 एट जालौन ग्राम पंचायत ईगई खुरद तहसील कोंच हनुमान जी सरकार पुराना नहर के 5 किलोमीटर स्थान पर स्थित है हनुमान जी का मंदिर जहां पर दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और अपने मन की भावनाओं से उनका काम सफल होता है वहां पर बने हनुमान जी के मंदिर ऐसी श्रद्धा मानी जाती है कि जो भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनका मनोकामना पूर्ण होती है और कहा जाता है कि पूजा करने वाले भगत मोहन लाल पाल का कहना है कि बरसों से श्रद्धालु आते हैं और उनके गुरु श्री श्री 1008 आत्माराम दास जी कहते है जो श्रद्धालु अपने पूर्ण मन से आया हनुमान जी की ऐसी कृपा रहेगी वह मन से कभी खाली हाथ नहीं गए वहां पर आने वाले श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को मेले का आयोजन किया जाता है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow