भ्रष्टाचार की खबर से बौखलाए खण्ड़ विकास अधिकारी

Sep 27, 2024 - 07:40
 0  159
भ्रष्टाचार की खबर से बौखलाए खण्ड़ विकास अधिकारी

कुठौन्द (जालौन) जनपद जालौन के विकास खण्ड कुठौंद के अधिकारियों का रवैया बरकरार पूर्व में प्रसारित हुयी खबरों से भी नही हुआ कोई भी बदलाव बल्कि समाचार पत्रो में ब्लॉक कुठौंद की कार्यशैली के प्रकाशन से बौखला से गये उच्च अधिकारी आज दिनाँक 26/09/2024 को शिकायत कर्ता लवकुश त्रिपाठी जब ब्लॉक कुठौंद खण्ड विकास अधिकारी महोदय को दिनाँक 04/07/2024 को ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ग्रामनिधि द्वारा लगभग बाइस लाख चौहत्तर हजार रुपये 2274000 रु की मोटी किस्तों में ठेकेदार के नाम पर की गई निकासी के सन्दर्भ में माँगी गयी जनसूचना पर प्राप्त अपूर्ण विवरण एव ग्राम पंचायत अधिकारी कुरेपुरा कनार द्वारा वर्तमान प्रधान कुरेपुरा कनार से दो बिंदुओं पर माँगी गयी जनसूचना के जबाबी पत्रांक में शिकायत कर्ता को गोलमाल जबाब देकर गुमराह करने के सन्दर्भ में एवं ग्राम पंचायत ईंटो की जनसूचना प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी ईंटो द्वारा जबाबी पत्रांक में सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध करवाने हेतु छायाप्रति शुल्क माँग के सन्दर्भ में ग्रामनिधि खाता में जमा की गई माँग पत्र अनुसार राशि की छायाप्रति से सहित जब ब्लॉक परिशर में खण्ड़ विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो खबरों के प्रकाशन से पहले से तमतमाए बैठे खण्ड़ विकास अधिकारी कुठौंद शिकायत कर्ता पर विभागीय अधिकारियों के बचाव में बरश पड़े और नसीहत देने लगे ब्लॉक की वेवजह बदनामी क्यों कर रहे हो तुम्हे जिससे शिकायत है उसके प्रति कार्यवाही करो ब्लॉक को बदनाम न करो अब माननीय खण्ड़ विकास अधिकारी महोदय जब ब्लॉक स्तर पर की हुई शिकायत पर आपके कार्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाएगी तो बेबस लाचार शिकायत कर्ता भला क्या करेगा अपनी बात उच्च अधिकारियों को भी नही कह सकता क्या या समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनता को आपके कार्यालय की कार्यशैली के विषय मे अगर समाचार पत्रों ने अवगत करा दिया तो क्या आप शिकायत कर्ता को ही विभागीय भाषा बताएंगे भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों पर आपकी दृष्टि कब घूमेगी या फिर सब कुछ जानकर अनजान बनकर बैठे हैं आप शिकायत कर्ता को सुनना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए न कि विभागीय बचाव करना।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow