दीपावली पर नगर में किन्नरों ने बिखेरा जलवा,,दी लोगों को बधाई।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा (जालौन) :नगर में लक्ष्मी पूजा और दीपोत्सव से पूर्व एक और कुम्हारो द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिये और पूजा वाले बर्तन बनाने के साथ बाजार में देसी पूजा सामग्रियों को की बिक्री चालू है तो वहीं दीपावली से पूर्व किन्नरों की टोली ने नगर में दुकान दुकान घूम-घूमकर दुकानदारों से मिल रही है।
ऐसा माना जाता है कि किन्नरों की दुआ शुभ फलदायक होती है.धन धान्य की समृद्धि के लिए हर वर्ग के लोग इनका आशीर्वाद लेते हैं।
लिहाजा तमन्ना किन्नर के नेतृत्व में एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांट रहे हैं. इन्हें बतौर चढ़ावा नेक देकर लोग आशीर्वाद ले रहे हैं. ताकि सुख, समृद्धि और खुशहाली उनके जीवन में बनी रहे.इसी दौरान तम्मन्ना ने नगर वासियों से दीपावली मिलन भेंट कर भरपूर प्यार बांटा और नगरवासियों को अमन चैन की दुआएं दी है. बता दें कि परंपरागत तरीके से किन्नरों की टोली आज भी लोगों के यहां पर्व, त्योहार या संतान प्राप्ति समेत शादी विवाह के मौके पर नृत्य संगीत की प्रस्तुति कर नेक लेने पहुंचती हैं और लोग उन्हें खुश कर उनकी दुआएं लेने में कोई कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं.।
कोई उपहार, तो कोई वस्त्र और मिठाईयां तो कोई गहने आभूषण समेत नगदी भेंटकर आशीर्वाद लेने में जुटा है क्योंकि अर्धनारीश्वर की पूजा अर्चना और चढ़ावे की परंपरा पौराणिक मान्यताओं से जुड़ी हुई है।
What's Your Reaction?