किसानो से बसूली के लिए बैंक ने कसी कमर, गाँव गाँव जा रहे कर्मचारी
कोंच (जालौन) -नगर की मुख्य शाखा आर्यवर्त बैंक पर ऋण लेने बाले बकायदारों की लम्बी सूची है जिसमें क्षेत्र भर के किसानों ने केसीसी कार्डो पर ऋण लिया है ऋण बकायदारों की धनराशि जमा कराने के लिए अब अधिकारी गांव गांव जाकर बसूली कर रहे है रविवार को शाखा प्रबंधक अशोक नामदेव अभिकान्त सहायक शाखा प्रबंधक अरुण द्विवेदी आकांक्षा गुप्ता बिपिन कुमार अरबिन्द कुमार ग्राम अंडा बस्ती लौना सहित आधा दर्जन गांवों में पहुँचे जिसमें 50 लाख से अधिक बड़े ऋण धारकों से जमा करे जिसमे 25 लाख रुपये की बसूली की गई तथा एनपीए खातों की जो आर सी काटी जा चुकी है उन खाता धारकों को भी हिदायत द दी गयी है शाखा प्रबंधक अशोक नामदेव ने बताया कि बसूली अभियान चलाया जा रहा है खाता धारक ऋण जल्द से जल्द जमा कर दे वरना सरफेसी एक्ट की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है चिन्हित करके सरफेसी एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?