खनन माफिया ने जांच करने गए लेखपाल को धुनका

कोंच (जालौन) -मिट्टी खनन की सूचना पर जांच करने गए लेखपाल को आरोपित ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिससे डरकर भागे लेखपाल ने पुलिस में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम कैथी में तैनात लेखपाल अंकुर कुमार को बीती 3 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम केन्थी के पास एक खेत गाटा संख्या 271 में अवैध मिट्टी का खनन हो रहा है मिट्टी टैक्टर में भरकर विक्रय की जा रही है सूचना मिलते ही लेखपाल जब मौके पर पहुँचे तब और हो रहे मिट्टी खनन को रोकने को कहा तब वहां मौजूद एक ब्यक्ति जे किसी से लेखपाल की फोन पर बात कराई लेखपाल का कहना है कि फोन पर उक्त व्यक्ति ने गालियां दी और वहां से निकल जाने को कहा फोन पर दी गयी धमकी को सुनकर लेखपाल वहां से बाइक लेकर घर की ओर भागे तभी धमकी देने बाला ब्यक्ति उन्हें ग्राम केन्थी के पास उन्हें सड़क पर मिला और उनकी बाइक रोककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी पिटाई से घायल लेखपाल ने एसडीएम ज्योति सिंह को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी तो एसडीएम ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मिट्टी खनन रुकवाने के निर्देश दिए जांच उपरांत पुलिस ने सोमवार को घटना में नामजद आरोपित बालकृष्ण निबासी गोखले नगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विबेचना उपनिरीक्षक बिपिन द्विवेदी को सौप दी गयी है।
What's Your Reaction?






