चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े ले उड़े ट्रैक्टर ट्रॉली

May 3, 2025 - 06:45
 0  286
चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े ले उड़े ट्रैक्टर ट्रॉली

कोंच (जालौन)। नगर के मलंगा पुल के पास स्थित कृपाल टॉकीज के नजदीक खड़े एक ट्रैक्टर-ट्राली को चोरों ने निशाना बनाते हुए अलख सुबह ही पार कर दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो अज्ञात युवक ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाते हुए साफ देखे जा सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांधी नगर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार नगाईच पुत्र नंद किशोर ने उरई रोड स्थित कृपाल टॉकीज के पास अपनी महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्राली (नं. यूपी 92 के 8648) रात में खड़ी की थी। जब वह सुबह मौके पर पहुंचा तो ट्रैक्टर-ट्राली गायब मिली। सुनील ने आसपास पूछताछ के बाद पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि चोर सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर ट्राली लेकर कैलिया बाईपास की ओर भाग गए।

पीड़ित ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow