बाराही देवी मेला गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक -- सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा

Dec 26, 2023 - 19:20
 0  70
बाराही देवी मेला गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक -- सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा

 ब्यूरो रिपोर्ट जालौन

जालौन (उत्तर प्रदेश) नगर क्षेत्र में लगने वाले श्री बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा मित्तल ने बाराही देवी का पूजन अर्चन किया। और मजार पर चादर चढ़ाई। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि बाराही देवी मेला गंगा जमुनी तहजीब व एकता का प्रतीक है।इस मेले में सैकड़ो गावो के लोग अपनी आवश्यकताओं की बस्तुए खरीदने आते है।मेला शब्द मेल का सूचक जमघट है जन जन का।नगर पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल व ईओ सीमा तोमर ने संयुक्त रूप से बताया कि फौजी पड़ाव पर मेला लगने की परमीसन आने पर मेला लगने की तारीख घोषित की जायेगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ईओ सीमा तोमर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष निशा महेश्वरी प्रेमलता उपाध्याय सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow