संदिग्ध परस्थितियों में गरीब की झोपड़ी जलने से दो मासूमो की हुई मौत

Nov 7, 2024 - 19:49
 0  175
संदिग्ध परस्थितियों में गरीब की झोपड़ी जलने से दो मासूमो की हुई मौत

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन  संदिग्ध परिस्थितियों में गरीब मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी के सम्पूर्ण सामान सहित दो मासूम बच्चों की जलकर मृत्यु हो गई है 

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई में गरीब मजदूर के घर में आग लग गई जिससे उसके घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया एवं दो मासूम बच्चों की आग में जलकर मृत्यु हो गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई निवासी दयाशंकर पुत्र गोरेलाल दोहरे गरीब मजदूर है वह अपने झोपड़ी नुमा फूंस पुआल से बने कच्चे घर में अपने तीन भाई श्रीकांत ,रामसिंह ,माताप्रसाद के साथ सपरिवार रहता है । आज गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे जब दयाशंकर अपने तीन मासूम बच्चे राज उम्र 6 वर्ष ,कन्हैया उम्र 4 वर्ष ,सूरज उम्र 1 वर्ष को घर में खेलता हुआ छोड़कर भाई एवं घर की अन्य महिलाओं सहित मजदूरी पर बाजरा काटने गया था उसी समय उसके घर के फूस के छप्पर में आग लग गई जिससे घर गृहस्ती के संपूर्ण सामान सहित उसके दो मासूम पुत्र कन्हैया उम्र 4 वर्ष व सूरज उम्र 1 वर्ष की आग से जल का मृत्यु हो गई । सबसे बड़ा पुत्र राज उम्र 6 बर्ष झोपड़ी के बाहर खेल रहा था अतः वह सुरक्षित बच गया । घर में आग लगने का कारण स्पष्ट तो नहीं हो सका लेकिन ऐसा प्रतीत रहा है कि समीप में लगे विद्युत पोल से बिजली जलाने के लिए घर तक ले गए कमजोर तार में सार्ट सर्किट होने से आग लग गई हो क्योंकि विद्युत पोल से दयाशंकर के घर तक जो बिजली का तार आया हुआ था जो इस घटना के बाद अर्धजला मकान आंगन में पड़ा हुआ था । इस घटना में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है मोहल्ले में लगी आज बुझाने के लिए पड़ोसी एवं गांव के लोग नहीं आए जिससे घर में फंसे दो मासूम बच्चों की आग से जलकर मृत्यु हो गई । सूचना पाकर जब तक दयाशंकर व उसके परिजन खेतों से दौड़कर घर तक आए तब तक दोनों बच्चों सहित सब कुछ खत्म हो चुका था वही मृतक बच्चों का पिता दयाशंकर रोते हुए चिल्ला चिल्ला कर अपने गांव व मोहल्ला के लोगों के नाम ले लेकर उनसे अपना वैर होने की बात कहते हुए आग लगाने का आरोप लगा बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा था। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण सुस्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल , क्षेत्राधिकारी रामसिंह , थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कटियार, अनेक उपनिरीक्षक सहित भारी मात्रा में पुलिसबल ,फायर ब्रिगेड गाड़ी व राजस्व विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए । रामपुरा थाना पुलिस ने घटना में मृत दोनों मासूम बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।

 ग्राम बहराई में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण विद्युत शार्टसर्किट होना प्रतीत हो रहा है । जांच कराई जाएगी तभी सच्चाई सामने आएगी । पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

*सुरेश कुमार पाल ,उप जिलाधिकारी माधौगढ़*

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बहराई में आग लगने का कारण विद्युत शार्टसर्किट होना प्रतीत होता है फिर भी जांच के बाद यदि कोई अपराधी घटना कारित होना सिद्ध होगा तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow