नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित

Jan 31, 2024 - 19:14
 0  29
नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित

गोहन जालौन कस्बा गोहन में परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे छह से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। गांव के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक विशेष पहल के तहत नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।विकास क्षेत्र माधौगढ़ के कस्बा गोहन में बुधवार को सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से लोक कला नाट्य दल कानपुर के कलाकारों ने गोहन कस्बा क्षेत्र के कई गांव में शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटक देखने के लिए गांव में भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में अनुराग कुशवाहा,सुनील, गोलू,केशव नागर, राजकुमारी वर्मा आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व लोकगीत कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय शिक्षा का महत्व समझाया। साथ ही उन्हें बच्चों को पढ़ाने स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा आदि की जानकारी भी दी। नाटक के उपरांत कलाकारों ने ग्रामीणों को एक अप्रैल से स्कूल में शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र आदि की जानकारी भी दी। गांव में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अध्यापक सतेंद्र सिंह,गिरजा कुमार, अनीश कुशवाहा, हरिमोहन सिंह,स्मृति सिंह, ए आरपी हरिओम कौशिक,महेंद्र बिडिसी,संतोष शिवहरे,प्रेम परिहार कृष्णकांत,आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow