उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कालपी गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव
कालपी (जालौन) मंगलवार को उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने गल्ला मंडी कालपी का औचक निरीक्षण किया। परिसर में आवारा पशुओं तथा गन्दगी की को देकर गंदगी को देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिया।
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी में उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान मंडी परिसर में आवारा जानवरों तथा गन्दगी को देखकर उनका पारा चढ़ गया। उपजिलाधिकारी ने कर्मचारी तथा सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया के आवारा घूमने वाले पशुओं के पशुपालकों को नोटिस देकर के आवश्यक कार्रवाई करें। इसके अलावा जिन पशुओं के टेक लगे हुए हैं उनको चिन्हित किया जाए तथा गौशाला में पहुंच कर उचित प्रबंध किया जाए। मंडी समिति के प्रांगण में कई स्थानों में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने परिसर को स्वच्छता बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान मंडी समिति में आने वाले किसानों की सुख सुविधाओं को देखा तथा पानी तथा बिजली के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी के द्वारा मंडी सचिव आनंद गुप्ता तथा कर्मचारियों से मंडी समिति आय के बारे में जानकारियां ले करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी कहा कि मंडी समिति में गंदगी फैलाने वाले तथा अन्ना जानवर छोड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके मुकदमा दर्ज कराया जाए।
What's Your Reaction?