3 सरकारी केन्द्रों पर 287 किसानों से केवल 15 टन गेहूं की हुई खरीद

अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं के केंद्रों में धीमी गति से खरीदारी हो रही है। 17 मार्च से शुरू हुए तीन केंद्रों में डेढ़ महीने के दौरान 287 किसानों से 15 टन 8 सौ कुंटल गेहूं खरीदा गया है। निरीक्षण करते हुये उपजिलाधिकारी ने कालपी में केंद्र प्रभारियों को गेहूं की खरीद में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये है।
विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 111 किसानों से 55 सौ कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि अभी तक 101 किसानों से 5700 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है। जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 86 किसानों से 45 सौ कुंटल गेहूं की खरीददारी हुई है। 70 फीसदी से ज्यादा गेंहू की डिलीवरी की जा चुकी है। केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि गेहूं क्रय के 2425/ रुपये प्रति कुंतल के निर्धारित रेट के अनुरूप ही खरीद में तेजी लाई जाये। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों में गेहूं की छनाई, तुलाई, धर्मकांटा, छाया आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया के केंद्र में गेहूं बेचने आने वाले किसानों की सुख सुविधा का पुख्ता इंतजाम रहने चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।इस उन्होंने कृषकों से संवाद स्थापित किये।
फोटो - सरकारी गेहूं क्रय केदो का निरीक्षण करते एसडीएम
What's Your Reaction?






